कानपुर में दो कदम पीछे हटा और फिर शिखर पर जा चढ़ा…. – Utkal Mail

कानपुर, अमृत विचार : टैरिफ़ वॉर, केंद्रीय बैकों के जरिये जमकर खरीदारी के चलते सोने की चाल भी तेज़ी से बढ़ी और भाव के अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए एक बार फिर उंची छलांग लगा दी l गुरुवार को भाव 1,03,600 रुपए का 10 ग्राम पर जा चढ़े l
बीती 23 जुलाई को सोने का भाव 1,03,200 रुपए था, जो उसका सर्वोच्च था l इसके बाद भाव गिरने शुरू हो गए l 24 जुलाई को 1,01,600 पर आ गए और 25 जुलाई को दाम पांच सौ रुपए गिर गए l 31 जुलाई को 1,01,400 रुपए और इसके बाद फिर दाम ऊपर ही चलते गए l सात दिन में ही भाव 2200 रुपए बढ़ गए l यानि जिसने सात दिन पहले सोना खरीदा, उसे 2200 का मुनाफा l
सराफा कारोबारियों ने बताया कि आभूषण के खरीदार नदारद हैं, बहुत ज़रूरत पर ही खरीदारी की जा रही है l दूसरी तरफ, निवेश के मद्देनज़र ठोस सोने की खूब खरीद हो रही है l सराफा बाज़ार में पुराने गहने बेचने वाले बड़ी तादात में पहुंच रहे हैं l अनुमान है की दीवाली तक सोना एक लाख 15 हज़ार तक पहुंच सकता है l उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र का कहना है कि टैरिफ़ वॉर और केंद्रीय बैकों के जरिये बड़े पैमाने पर खरीद ने सोने के भाव आसमान पर पहुंचा दिए हैं l दक्षिण सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता के मुताबिक रिटेल मार्केट में सन्नाटा है l
तिथि सोने का भाव (₹/10 ग्राम)
13 जुलाई 1,00,950
16 जुलाई 1,00,000
21 जुलाई 1,01,275
23 जुलाई 1,03,200
31 जुलाई 1,01,400
5 अगस्त 1,03,200
7 अगस्त 1,03,600
सोने के दामों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल:
- 5 अगस्त को: ₹1,03,200 प्रति 10 ग्राम
- अब (7 अगस्त को): ₹1,03,600 प्रति 10 ग्राम (नया रिकॉर्ड)
पिछले 7 दिनों का उतार-चढ़ाव
- 23 जुलाई: ₹1,03,200 (तब तक का उच्चतम)
- 24 जुलाई: गिरकर ₹1,01,600
- 25 जुलाई: और गिरकर ₹1,01,100
- 31 जुलाई: ₹1,01,400
- अब: फिर तेजी से बढ़कर ₹1,03,600
यानी 7 दिनों में ₹2,200 का फायदा, अगर किसी ने तब निवेश किया होता।
- दीर्घकालीन मुनाफा: 1 जनवरी 2025 को: ₹78,600 प्रति 10 ग्राम
- अब (7 अगस्त 2025 को): ₹1,03,600
- यानी सिर्फ 7 महीने में ₹25,000 से ज्यादा की बढ़त!
यह भी पढ़ें:- कानपुर : इस्पात नगर में सीवर, लाइट और सड़क की अलग-अलग बनेगी डीपीआर