खेल

भारत हार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का बड़ा बयान, बोले- 'इतिहास गवाह है कि…' – Utkal Mail

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि हैदराबाद टेस्ट में मिली हार भारत के लिये खतरे की घंटी होनी चाहिये कि इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति धीमी पिचों पर भी प्रभावी है । इंग्लैंड ने पहली गेंद से ही आक्रमण की ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाने के बाद से एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई है । पहले टेस्ट में ओली पोप के 196 रन की मदद से उसने भारत को 28 रन से हराया। 

हुसैन ने ‘स्काय स्पोटर्स ’ के लिये अपने कॉलम में लिखा ,‘‘भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाये लेकिन और भी बना सकते थे । भारतीय टीम बेहतरीन है और वापसी करेगी। इतिहास गवाह है कि इंग्लैंड के लिये यहां जीतना आसान नहीं रहा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘भारत के लिये यह खतरे की घंटी है क्योंकि इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि बैजबॉल यहां भी असरदार है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इससे साबित होता है कि इंग्लैंड के पास गजब का आत्मविश्वास है। उन्हें अपने खेलने के तरीके पर भरोसा है । बाहर की बातों को लेकर वे चिंतित नहीं हैं। मैं उनकी जिद का कायल हूं । अगर आप उन पर शक करेंगे तो वे और जिद्दी होकर आपको गलत साबित करेंगे । यह अच्छी बात है क्योंकि आप लगातार सुनते रहे हैं और आपके बारे में जो लिखा जा रहा है, उसे पढते रहते हैं ।’’

 पोप ने रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को सहजता से खेला और भारतीय स्पिन तिकड़ी को दूसरी पारी में बेअसर कर दिया । हुसैन ने कहा,‘‘पहली पार में वे 190 रन से पिछड़ गए थे लेकिन इतने बेहतरीन स्पिनरों के सामने ओली पोप ने एक यादगार पारी खेली। वहीं पहली पारी में जूझते दिखे टॉम हार्टली ने भी सात विकेट चटकाये । टेस्ट पदार्पण करने पर काफी दबाव रहता है लेकिन हार्टली ने दूसरी पारी में उसका बखूबी सामना किया।’’

ये भी पढ़ें:- FIH Hockey5 Men’s World Cup: भारत ने जमैका को 13.0 से हराया, एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button