जम्मू शहर में बाल कल्याण समिति को सौंपे गए नौ बेघर बच्चे – Utkal Mail

जम्मू, अमृत विचारः जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों से जिला कार्य बल ने पिछले दो दिनों में नौ बेघर बच्चों को मुक्त कराया तथा उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान गोल मार्केट इलाके से सड़कों पर रहने वाले तीन बच्चों को मुक्त कराया गया।
कार्य बल ने तालाब तिल्लो में भी इसी तरह का अभियान चलाया, जहां भीख मांगने और कूड़ा बीनने वाले छह बच्चों को मुक्त कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया गया। मुक्त कराए गए सभी बच्चों को आश्रय गृहों में रखा गया है, जहां उन्हें उचित देखभाल और सहायता मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि भीख मांगने, कूड़ा बीनने और बाल श्रम में शामिल बच्चों को मुक्त कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों से बाल श्रम और भीख मांगने के मामलों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ेः MP News: गैस टैंकर और दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत, कई घायल