भारत

रुपये के प्रतीक चिह्न के निर्माता ने नए ‘लोगो’ विवाद में पड़ने से किया इनकार, DMK कनेक्शन का दिया जवाब – Utkal Mail

गुवाहाटी। रुपये का प्रतीक चिह्न (लोगो) डिजाइन करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर डी उदय कुमार ने तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य बजट के लिए रुपये का नया ‘लोगो’ जारी किए जाने के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार को भाषा विवाद में पड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि यह महज संयोग है कि उनके पिता द्रमुक के विधायक थे।

 तमिलनाडु में भाषा को लेकर छिड़े विवाद के बीच, राज्य की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए गुरुवार को जारी किए गए ‘लोगो’में भारतीय रुपये के प्रतीक चिन्ह की जगह एक तमिल अक्षर का उपयोग किया है। बजट, शुक्रवार को राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा। 

डी उदय कुमार   कहा कि मेरे पास कोई प्रतिक्रिया नहीं है। यह सरकार है जिसे अचानक लगा कि बदलाव की जरूरत है और वे अपनी ‘स्क्रिप्ट’ लागू करना चाहते हैं। यह राज्य सरकार पर निर्भर है। इसलिए, मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है। कुमार के पिता एन धर्मलिंगम 1971 में ऋषिवंदियम निर्वाचन क्षेत्र से द्रमुक पार्टी के विधायक थे, जो वर्तमान में तमिलनाडु में सत्ता में है। 

प्रोफेसर ने कहा कि मेरे पिता मेरे जन्म से पहले ही विधायक थे। अब वह वृद्ध हो चुके हैं और हमारे गांव में शांतिपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह महज संयोग था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इतना है कि वह द्रमुक के विधायक थे और द्रमुक सरकार ने डिजाइन बदल दिया। मुझे इसके अलावा कुछ और नहीं दिखता, यह एक विशुद्ध संयोग है जो घटित हुआ है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को जारी किए गए ‘लोगो’ में तमिल शब्द ‘रुबय’ का प्रथम अक्षर ‘रु’ अंकित किया गया है। तमिल भाषा में भारतीय मुद्रा को ‘रुबय’ कहा जाता है। ‘लोगो’ में यह भी लिखा है कि ‘‘सभी के लिए सबकुछ’’, जिससे राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक शासन के समावेशी मॉडल के दावे का संकेत मिलता है। भारतीय रुपये का प्रतीक चिह्न डिजाइन करने के दौरान के अपने अनुभव को याद करते हुए डी उदय कुमार ने कहा कि मैंने जो डिजाइन बनाया था, वह सरकार द्वारा मांगी गई कुछ आवश्यकताओं पर आधारित था। यह भारत सरकार द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता थी। मैंने इसमें भाग लिया और मेरा डिजाइन प्रतियोगिता में चुन लिया गया, और फिर इसे लागू कर दिया गया। उन्होंने ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने शायद सोचा होगा कि अपने स्वयं के डिजाइन के साथ इसे बदलने का यह सही समय है। उदय कुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से डिजाइन में स्नातकोत्तर हैं। 

सरकारी पोर्टल के अनुसार, रुपये का प्रतीक चिह्न देवनागरी ‘र’ और रोमन लिपि के ‘आर’ अक्षर का मिश्रण है, जिसके शीर्ष पर दो समानांतर क्षैतिज पट्टियां हैं जो राष्ट्रीय ध्वज और गणित में उपयोग किए जाने वाले ‘बराबर’ के चिह्न का प्रतिनिधित्व करती हैं।

यह भी पढ़ेः ‘जिन्हें रंगों से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं’…योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का बड़ा बयान


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button