खेल

Babar Azam In India : 'प्‍यार से अभिभूत हूं', भारत में भव्य स्वागत पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा- धन्यवाद – Utkal Mail


नई दिल्ली। बाबर आजम की अगुवाई में 15 सदस्‍यीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को सात साल के बाद भारत के दौरे पर पहुंची। जहां उसे पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है। भारत आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच’बाबर ब्रिगेड’ का शानदार स्‍वागत हुआ। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम दुबई से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बिताएगी। पाकिस्‍तान की टीम को अपना पहला मैच 6 अक्‍टूबर को खेलना है। जबकि भारत के साथ उसका हाईवोल्‍टेज मैच 14 अक्‍टूबर को होगा।

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 Final : विश्वकप के फाइनल में भिड़ेंगी ये टीमें, डेल स्टेन ने की भविष्यवाणी 

आपको बता दें कि भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। भारत में ऐसा स्वागत देखकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम गदगद हो गए हैं। बाबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “यहां हैदराबाद में ऐसा प्यार और समर्थन पाकर अभिभूत हूं।’  सोशल मीडिया पर बाबर के द्वारा किया गया यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं सभी खिलाड़ियों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पर खुशी व्यक्त की। टीम के कप्तान बाबर आजम, स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय अधिकारियों के साथ-साथ भीड़ को भी धन्यवाद दिया। पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला था।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जीता दिल, केएल राहुल को सौंप दी ट्रॉफी…देखें VIDEO


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button