बिज़नेस

Share Market : गिरावट के साथ खुला आज का बाजार, Sensex 497.5 और Nifty 117.2 अंक पर फिसला  – Utkal Mail

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 497.5 अंक की गिरावट के साथ 81,932.40 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 117.2 अंक फिसलकर 24,807.50 अंक पर रहा। शुरुआती सौदों के बाद बीएसई सेंसक्स 788.62 अंक की गिरावट के साथ 81,641.28 अंक पर जबकि निफ्टी 209.90 अंक फिसलकर 24,714.80 अंक पर कारोबार करने लगा। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में इन्फोसिस, इटर्नल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। 

अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। नैस्डैक कम्पोजिट में 4.35 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.26 प्रतिशत तथा डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.81 प्रतिशत की तेजी आई। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन ने हाल ही में एक-दूसरे पर लगाए भारी शुल्क में से अधिकतर पर 90 दिन की रोक लगाने को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनने की सोमवार को जानकारी दी थी। इसके बाद से बाजारों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

84.62 प्रति डॉलर पर 74 पैसे मजबूत 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने तथा अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से आशावादी रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 74 पैसे मजबूत होकर 84.62 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारतीय परिसंपत्तियों में विदेशी निवेशकों की निरंतर रुचि ने स्थानीय मुद्रा को मौलिक समर्थन दिया। भारत और पाकिस्तान ने भूमि, वायु और समुद्र पर सभी गोलीबारी एवं सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए सहमति बनने की गत शनिवार को घोषणा की थी। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.70 प्रति डॉलर पर खुला और फिर डॉलर के मुकाबले 84.74 पर लुढ़क गया। हालांकि, यह फिर वापसी करता हुआ 84.62 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 74 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.36 पर बंद हुआ था। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.58 पर रहा। 

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 902.68 अंक की गिरावट के साथ 81,527.22 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 207.15 अंक फिसलकर 24,717.55 अंक पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन ने हाल ही में एक-दूसरे पर लगाए भारी शुल्क में से अधिकतर पर 90 दिन की रोक लगाने को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनने की सोमवार को जानकारी दी थी।

ये भी पढ़े : फार्मा कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस एलान से भारत पर पड़ेगा दबाव, GTRI की रिपोर्ट में आया सामने


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button