खेल

VIDEO : 'किसी भी शतक से महान…', दिवाली पर अफगान बल्लेबाज Rahmanullah Gurbaz ने की गरीबों की मदद तो शशि थरूर ने तारीफ में पढ़ें कसीदे – Utkal Mail


नई दिल्ली। अफगानिस्तान टीम भले ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने अपने खेल के जरिए सभी का दिल जरूर जीता। वहीं अफगान खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज को अहमदाबाद की सड़कों पर गरीबों की मदद करते हुए देखा गया। रहमनुल्लाह गुरबाज ने दीवाली की एक रात पहले अहमदाबाद में दर्जनों जरूरतमंदों को रुपए बांटकर उनकी मदद की। अहमदाबाद में एक सड़क के किनारे सो रहे कुछ लोगों पास जाकर गुरबाज ने उनके पास रुपए रख दिए, जिससे वह लोग भी दीवाली मना सके। गुरबाज का रुपए बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और  गुरबाज के इस कदम की जमकर तारीफ भी हो रही है। वहीं कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने भी अफगान बल्लेबाज गुरबाज की जमकर तारीफ की।

‘फुटपाथ पर रहने वालों के प्रति दयालुता दिखाते हुए अद्भुत काम किया’
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरबाज का वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘अफगान बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपने आखिरी मैच के बाद अहमदाबाद में फुटपाथ पर रहने वालों के प्रति दयालुता दिखाते हुए अद्भुत काम किया। ये उनके जरिए बनाए गए किसी भी शतक से कहीं ज्यादा बड़ा है। वह कई शतक लगाएं! उनके दिल के साथ-साथ उनका करियर भी लंबे समय तक फलता-फूलता रहे। साथ ही उनका दिल भी…

‘भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे’
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान में हेरात भूकंप के पीड़ितों के लिए पैसा जुटाने के अथक प्रयास से लेकर विदेशी भूमि में दयालुता के इस कार्य तक-आप हम सभी को प्रेरित करते हैं। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे, जानी।

ये भी पढ़ें: IND vs NED : रोहित शर्मा बोले- हम आगे की नहीं, एक समय में एक मैच के बारे में सोचते हैं




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button