विदेश

पाकिस्तान: काफिले पर हमला, तीन जवानों समेत 11 लोगों की मौत…35 घायल  – Utkal Mail

नुश्की। पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को अलगाववादियों द्वारा किए गए विस्फोट और सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में कम से कम तीन सैनिकों व चार आतंकवादियों समेत 11 लोग मारे गए जबकि 35 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने सुबह फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के काफिले पर आईईडी विस्फोट और आत्मघाती हमला किया। हमले में एफसी के तीन सैनिक और दो नागरिक मौके पर ही मारे गए। बाद में, दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या सात हो गई। तत्काल जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया जबकि आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा कर जान दे दी। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की भारी टुकड़ियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। विस्फोट के तुरंत बाद घायलों को नुश्की अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

उन्होंने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार स्थिति को संभालने के लिए मीर गुल खान नसीर टीचिंग अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा, पुलिस के अनुसार, घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए क्वेटा ले जाया जा रहा है। 

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए दुख व्यक्त करते हुए इसे ‘अत्यधिक क्रूरता’ करार दिया। यह घटना बलूचिस्तान के बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में एक बड़े आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद हुई है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत, जो अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान की सीमा पर स्थित हैं, आतंकवादी हमलों का खामियाजा भुगत रहे हैं। ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट के अनुसार 2024 में पाकिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमलों और मौतों में से 96 प्रतिशत से अधिक इन दो प्रांतों में होंगे। 

गौरतलब है कि बीएलए से जुड़े दर्जनों आतंकवादियों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक उड़ा दिया और जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया, जिसमें 440 से अधिक यात्री सवार थे – जिन्हें बंधक बना लिया गया। इस हमले में 26 यात्री मारे गए। सुरक्षा बलों ने एक जटिल निकासी अभियान के बाद 33 हमलावरों को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया। थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2025 में देश में आतंकवादी हमलों में तेज वृद्धि देखी गई, जो पिछले महीने की तुलना में 42 फीसदी अधिक है। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में आग से 32 लोगों की मौत 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button