भारत जोड़ो न्याय यात्रा: बस से नीचे उतरे राहुल गांधी, भीड़ ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे, दिया ‘फ्लाइंग किस' – Utkal Mail
नगांव (असम)। नगांव में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बस के सामने जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए, कांग्रेस नेता ने उन्हें हाथ हिलाया, ‘फ्लाइंग किस’ दिया और उनसे मिलने के लिए बस से नीचे उतर गए।
राहुल गांधी ने घटना का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘हमारी मोहब्बत की दुकान सभी के लिए खुली है। जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान।’’ बाद में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद गांधी ने घटना के बारे में बताया और दावा किया कि कांग्रेस न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से और न ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से डरती है।
सबके लिए खुली है मोहब्बत की दुकान,
जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान।🇮🇳 pic.twitter.com/Bqae0HCB8f
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2024
कांग्रेस ने दावा किया है कि न्याय यात्रा के असम चरण के दौरान गांधी और जयराम रमेश सहित उसके नेताओं को भाजपा समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया। हालांकि, भाजपा ने दावा किया कि गांधी अपने सामने ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए जाने से घबरा गए थे।
भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को ‘एक्स’ पर टैग करते हुए कहा, ‘‘अगर वह (राहुल) इतने से ही परेशान हैं, तो आने वाले दिनों में वह इस देश के लोगों का सामना कैसे करेंगे, क्योंकि हिंदू विरोधी कांग्रेस ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था।’’ भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए, तो ‘‘राहुल गांधी ने अहंकारपूर्ण रवैया अपनाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें (राहुल) रोका। ‘मोहब्बत की दुकान’ या ‘अहंकार की दुकान’, शर्मनाक व्यवहार। उन्होंने भीड़ के सामने ‘फ्लाइंग किस’ की हरकतें भी कीं।’’ वहीं, राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, ‘‘लगभग 2-3 किलोमीटर पहले, करीब 20-25 भाजपा कार्यकर्ता लाठी लेकर हमारी बस के सामने आए और जब मैं बस से बाहर आया, तो वे भाग गए…उन्हें लगता है कि कांग्रेस भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं से डरती है।’’
भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे कैसा सपना देख रहे हैं? वे जितने चाहें, उतने पोस्टर फाड़ सकते हैं, हमें कोई परवाह नहीं है, और हम परेशान नहीं हैं। हम किसी से नहीं डरते, हम न तो नरेन्द्र मोदी से डरते हैं और न ही यहां (असम) के मुख्यमंत्री से।’’
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन पर पांच लाख दीयों से रोशन होंगे दिल्ली के 700 बाजार