खेल

2025 एशिया कप में आपस में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानें पूरा शेड्यूल जारी – Utkal Mail

India and Pakistan: 2025 एशिया कप का शेड्यूल घोषित हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने होंगी। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो तीसरी बार भी उनकी टक्कर हो सकती है। शनिवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा, और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को…

2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को लीग चरण में होगा। इसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में दोनों टीमें फिर से भिड़ेंगी। एसीसी और इसके प्रसारकों के बीच हुए करार के तहत, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है, ताकि सुपर सिक्स चरण में भी उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिले। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरा मुकाबला भी संभव है।

टूर्नामेंट के आयोजन स्थल का फैसला 24 जुलाई को हुई एसीसी की बैठक में लिया गया, जिसमें सभी 25 सदस्य देश शामिल थे। हालांकि मेजबानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के पास है, लेकिन टूर्नामेंट यूएई में होगा। भारत और पाकिस्तान ने आपसी तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर खेलने का समझौता किया है।

आगामी भारत-श्रीलंका टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, 2025 एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। एशिया कप का प्रारूप आमतौर पर अगले आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंट के अनुसार तय होता है।

2025 एशिया कप का पूरा शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग  
10 सितंबर: भारत vs यूएई  
11 सितंबर: बांग्लादेश vs हॉन्ग कॉन्ग  
12 सितंबर: पाकिस्तान vs ओमान  
13 सितंबर: बांग्लादेश vs श्रीलंका  
14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान  
15 सितंबर: यूएई vs ओमान  
15 सितंबर: श्रीलंका vs हॉन्ग कॉन्ग  
16 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान  
17 सितंबर: पाकिस्तान vs यूएई  
18 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान  
19 सितंबर: भारत vs ओमान  

20 सितंबर: बी1 vs बी2  
21 सितंबर: ए1 vs ए2  
23 सितंबर: ए2 vs बी1  
24 सितंबर: ए1 vs बी2  
25 सितंबर: ए2 vs बी2  
26 सितंबर: ए1 vs बी1  
28 सितंबर: फाइनल

यह भी पढ़ेः पीजीआई में जल्द शुरू होगा हार्ट ट्रांसप्लांट, CVTS विभाग में तैयारी पूरी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button