खेल

राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां हुईं शुरू, संयुक्त मेजबानी के लिए पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के प्रतिनिधियों ने की बैठक  – Utkal Mail

शिलांग। केंद्र ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए एक अनूठा मॉडल प्रस्तावित किया है, जिसमें सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों को इस आयोजन की सह-मेजबानी करने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को शिलांग में खेल मंत्रियों, खेल सचिवों और राज्य ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों की पहली क्षेत्रीय बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को सर्वसम्मत समर्थन मिला। 

मेघालय के खेल मंत्री शक्लियर वारजरी की अध्यक्षता और अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री केंटो जिनी की सह-अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन बंद कमरे में हुआ। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस क्षेत्र में 1999 (मणिपुर) और 2007 में हुआ है। मेघालय राज्य ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जॉन एफ. खारशिंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के प्रतिनिधियों ने इन सभी राज्यों की संयुक्त मेजबानी में लिए समन्यव पर अपने सुझाव पेश किये। राष्ट्रीय खेलों के 39वें सत्र की मेजबानी का अधिकार पहले मेघालय को मिला था।

यह पूछे जाने पर कि राज्य इसे अकेले क्यों आयोजित नहीं कर रहा है, खारशिंग ने बताया, ‘‘यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय से आया था और मेघालय सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया। हमारा मानना हैं कि इससे क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उस समृद्ध खेल क्षमता का भी सम्मान करता है जिसे पूर्वोत्तर ने हमेशा प्रदर्शित किया है।’’ 

वारजरी ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र में युवा के आपसी जुड़ाव और खेलों की आधारभूत संरचना को भी बढ़ावा देगा। खारशिंग ने बताया कि बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों ने इस आयोजन के लॉजिस्टिक और परिचालन विवरण को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही फिर से मिलने पर सहमति व्यक्त की। 

यह भी पढ़ेः IB Jobs 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4987 पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button