बिज़नेस

अमागी मीडिया लैब्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज किए दाखिल, फ्रेशइश्यू के जरिए ₹1,020 करोड़ जुटाने की उम्मीद – Utkal Mail

नई दिल्ली। क्लाउड-आधारित ‘सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस’ (SaaS) समाधान प्रदान करने वाली कंपनी अमागी मीडिया लैब्स, जो प्रसारण और वीडियो सामग्री के लिए सेवाएं देती है, ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए दस्तावेज जमा किए हैं, ताकि धन एकत्र किया जा सके।

शुक्रवार को प्रस्तुत प्रारंभिक दस्तावेजों के अनुसार, बेंगलुरु में मुख्यालय वाली इस कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 1,020 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल हैं, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.41 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी होगी। OFS के अंतर्गत, निवेशक जैसे पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-1, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-2, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स-10 (मॉरीशस), एक्सेल इंडिया-6 (मॉरीशस) लिमिटेड, एक्सेल ग्रोथ-6 होल्डिंग्स (मॉरीशस) लिमिटेड, ट्रुडी होल्डिंग्स, एवीपी-1 फंड, और कुछ व्यक्तिगत शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे।

अमागी पूर्व-नियोजित प्लेसमेंट के माध्यम से 204 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि यह प्लेसमेंट होता है, तो नए शेयरों के निर्गम का आकार कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेः IB Jobs 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4987 पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button