खेल

IND vs ENG Score Day-4: लंच तक भारत का स्कोर 1 रन पर 2 विकेट, इंग्लैंड से अब 310 रन से पीछे भारत – Utkal Mail

मैनचेस्टर। भारत-इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला जा रहा सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच है। जहां इंग्लैंड के शनिवार को यहां चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की विशाल बढ़त लेने के बाद भारत ने लंच तक दूसरी पारी में एक रन पर दो विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में लगातार गेंदों पर यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन को आउट कर दिया जिससे मेहमान टीम अब 310 रन से पीछे है। 

इससे पहले कप्तान बेन स्टोक्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन का विशाल स्कोर बनाया। स्टोक्स (141 रन, 198 गेंद) ने दो साल के सूखे को खत्म करते हुए अपना 14वां टेस्ट शतक जड़ा। जसप्रीत बुमराह ने अपने 48वें टेस्ट में पहली बार एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन दिए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए।

लंच से पहले वोक्स ने भारत को दिये 2 झटके 

वोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को पहले ही ओवर में भारत को दूसरी पारी में लंच से पहले दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटककर इंग्लैंड की मैच पर पकड़ को मजबूत कर दिया है। लंच तक भारत का स्कोर दो विकेट पर एक रन है और कप्तान शुभमन गिल (शून्य) और केएल राहुल एक रन बनाकर क्रीज पर है। इससे पहले रवींद्र जडेजा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने लंच से पहले इंग्लैंड को 669 के स्कोर पर समेट दिया। 

हालांकि इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स (141) के शतकीय प्रहार की बदौलत 311 रनों की महत्वूपर्ण बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के कल के सात विकेट पर 544 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन (26) को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ब्राइडन कार्स ने कप्तान स्टोक्स का बखूबी साथ निभाया। 

इसी दौरान स्टोक्स ने सिराज की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। बेन स्टोक्स ने 37 पारियों बाद टेस्ट में शतक लगाया है। वह एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट वाले पांचवें कप्तान है। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। शतक लगाने के बाद आक्रामक हुए स्टोक्स रवींद्र जडेजा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में लांग ऑन बाउंड्री पर साई सुदर्शन के हाथों लपके गये। 

स्टोक्स ने 198 गेंदों मे 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से (141) रनों की पारी खेली। इसके बाद जडेजा ने ब्राइडन कार्स को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराकर लंच से पहले इंग्लैंड की पहली पारी का 669 के स्कोर पर अंत कर दिया। हालांकि इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के आधार पर 311 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। भारत की ओर से भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिये। वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को दो- दो विकेट मिले। अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़े :  IND-ENG मैच : जो रूट और ऑली पॉप का अर्धशतक, चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 2 विकेट पर इंग्लैंड 332 रन बनाकर मजबूत


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button