खेल

ODI Records: वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 5 विकेटकीपर, जानें कौन से भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह  – Utkal Mail

नई दिल्लीः क्रिकेट के मैदान पर विकेटकीपर एक ऐसा खिलाड़ी होता है, जो हर गेंद पर पूरी तरह सतर्क रहता है। एक सटीक कैच या तेज स्टंपिंग से वह पूरे मैच का रुख बदल सकता है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई शानदार विकेटकीपर हुए हैं, लेकिन कुछ ने अपनी असाधारण कैचिंग क्षमता से रिकॉर्ड्स बनाए। आइए, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-5 विकेटकीपरों पर नजर डालते हैं।

1. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 से 2008 तक 287 वनडे मैचों में 417 कैच लपके और कुल 472 डिसमिसल किए। उनकी प्रति पारी डिसमिसल औसत 1.679 रही। गिलक्रिस्ट ने एक पारी में 6 कैच पकड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया।

2. मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के मजबूत विकेटकीपर मार्क बाउचर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 295 वनडे मैचों में 402 कैच लिए और कुल 424 डिसमिसल किए। प्रति पारी 1.462 डिसमिसल के औसत के साथ उन्होंने गिलक्रिस्ट को कड़ी चुनौती दी।

3. कुमार संगकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 404 वनडे मैचों में 353 पारियों में विकेटकीपिंग करते हुए 383 कैच पकड़े और कुल 482 डिसमिसल किए। उनका प्रति पारी औसत 1.365 रहा।

4. एमएस धोनी (भारत)

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल दिखाया। 350 वनडे मैचों में उन्होंने 321 कैच और कुल 444 डिसमिसल किए। स्टंपिंग में उनका रिकॉर्ड बेजोड़ है, जिसमें उन्होंने 123 स्टंपिंग की, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। उनका प्रति पारी डिसमिसल औसत 1.286 रहा।

5. मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 274 वनडे मैचों की 258 पारियों में 241 कैच पकड़े और कुल 297 डिसमिसल किए। उनका प्रति पारी औसत 1.151 रहा। एक पारी में 5 कैच लेने का उनका रिकॉर्ड उन्हें इस सूची में पांचवें स्थान पर रखता है।

यह भी पढ़ेः मेस्सी और अल्बा पर लगा प्रतिबंध, इंटर मियामी ने जताई नाराजगी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button