AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त – Utkal Mail

बासटेयर। टिम डेविड (नाबाद 107) की तूफानी शतकीय प्रहार की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 23 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है। इसी साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय वह 87 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ग्लेन मैक्सवेल सात गेंद में (20) रनआउट हुये। इसके बाद जॉश इंग्लिस (15), मिचेल मार्श (22) और कैमरून ग्रीन (11) रन बनाकर आउट हुये।
ऐसे संकट के समय टिम डेविड और मिचेल ओवेन की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 16.1 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर छह विकेट से जीत दिला दी। डेविड ने केवल 16 गेंदों में तूफानी अर्धशतक बनाया जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। टिम डेविड ने रिकार्ड 36 गेंदों में 11 छक्के और छह चौकों की मदद से (नाबाद 102) की पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी-20 में बनाया गया सबसे तेज शतक है। मिचेल ओवेन ने 16 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए (नाबाद 36) रन बनाये। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिये। जेसन होल्डर ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर में मिचेल ओवेन ने ब्रैंडन किंग को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउटकरा ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों में छह छक्के तीन चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला सका। शिमरॉन हेटमायर (नौ), शरफेन रदरफोर्ड (12) और रोवमन पॉवेल (नौ) रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया। शाई होप ने 57 गेंदों में छह छक्के और आठ चौके लगाते हुए (नाबाद 102) रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन एलिस, एडम जम्पा और मिचेल ओवेन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
यह भी पढ़ेः ODI Records: वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 5 विकेटकीपर, जानें कौन से भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह