सालाना पुरस्कार के साथ नकद ईनाम से परिवार को मिली मदद : सलीमा टेटे – Utkal Mail

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार पहली बार जीतने वाली मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा कि पुरस्कार से न सिर्फ उनका मनोबल बढा है बल्कि इसके साथ 25 लाख रुपये नकद मिलना झारखंड में उनके परिवार के लिये बहुत बड़ी बात है।
टेटे ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, जब मेरे परिवार ने पुरस्कार के बारे में सुना तो उन्हें भी मुझ पर काफी गर्व हुआ। पुरस्कार के साथ हमें नकद ईनाम भी मिलता है जो मेरे लिये बहुत बड़ी बात है। मुझे ईनाम मिला मतलब मेरे परिवार को ईनाम मिला । झारखंड के सिमडेगा जिले में बेहद गरीब परिवार में जन्मी टेटे ने कहा , मैं हॉकी इंडिया को इसके लिये धन्यवाद देती हूं क्योंकि इसकी बदौलत मेरे परिजनों की मदद हो गई है।
एशियाई खेल 2022 में कांस्य विजेता टीम की सदस्य टेटे ने कहा, अपने कैरियर में पहली बार इतना बड़ा पुरस्कार पाकर अच्छा लग रहा है । यह बड़ा सम्मान है और मुझे हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
ये भी पढ़ें :भारत को मिल एक खास गेंदबाज, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार मयंक यादव