विदेश

Bangladesh Violence : राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद को किया भंग, पूर्व PM खालिदा जिया जेल से रिहा…अमेरिका ने रद किया शेख हसीना का वीजा – Utkal Mail

ढाका। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए मंगलवार को संसद को भंग कर दिया। साथ ही देश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को भी जेल से रिहा कर दिया गया है। ‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने आज दोपहर तीन बजे तक संसद को भंग करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की घोषणा की करेंगे। 

आंदोलन के एक प्रमुख समन्वयक नाहिद इस्लाम ने फेसबुक वीडियो के माध्यम से आज सुबह यह जानकारी दी। इस दौरान, उनके साथ साथी समन्वयक आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार भी थे। गौरतलब है कि बंगलादेश में कोटा (आरक्षण) को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सोमवार को सैन्य तख्तापलट के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना पद त्याग कर देश छोड़ना पड़ा। 

शेख हसीना सदमे में हैं-जयशंकर 
दूसरी तरफ भारत सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। वे भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी।

अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा रद किया, सख्‍त संदेश
अमेरिका ने शेख हसीना का अमेरिकी वीजा रद कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि शेख हसीना का अमेरिका में स्‍वागत नहीं है। शेख हसीना और अमेरिका के बीच रिश्‍ते बहुत तनावपूर्ण थे। शेख हसीना ने नाम लिए बिना आरोप लगाया था कि अमेरिका बांग्‍लादेश में सैन्‍य अड्डा बनाना चाहता है। बांग्‍लादेश में ईसाई राज्‍य बनाना चाहता है।

ये भी पढे़ं : Bangladesh Protest : तस्लीमा नसरीन का शेख हसीना पर तंज, बोलीं- इस्लामियों को खुश कर मुझे देश छोड़ने पर मजबूर किया और अब…


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button