'सेमीकंडक्टर पर 100 % का शुल्क' टैरिफ के बाद अब ट्रंप का नया ऐलान, Made In America पर मिलेगी छूट – Utkal Mail

वाशिंगटन। राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर लगाए गए 25 % के टैरिफ को लेकर इन दिनों सुर्खिया बटोर रहे हैं। इस ऐलान के बाद से ही ट्रंप की बौखलाहट साफ झलक रही है। उन्होंने भारत पर टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत कर दिया है। इसी बीच अब एक नया एलान किया है ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह कंप्यूटर चिप्स पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका में डिजिटल युग को गति देने वाले प्रोसेसर पर निर्भर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, घरेलू उपकरणों और दूसरे जरूरी उत्पादों की कीमतें बढ़ सकती हैं।
ट्रंप ने एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के साथ बैठक के दौरान कहा, ”हम चिप्स और सेमीकंडक्टर पर लगभग 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे।” उन्होंने साथ ही जोड़ा, ”…लेकिन अगर आप अमेरिका में निर्माण कर रहे हैं, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा।”
यह घोषणा ट्रंप के अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को शुल्क से अस्थायी छूट देने के तीन महीने से भी अधिक समय बाद आई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में कंप्यूटर चिप्स बनाने वाली कंपनियों को आयात कर से छूट दी जाएगी। कोविड-19 महामारी के दौरान कंप्यूटर चिप्स की कमी ने ऑटोमोबाइल की कीमतों में वृद्धि की और मुद्रास्फीति को बढ़ावा दिया।
ये भी पढ़े : रूसी तेल खरीद मामले में भारत को अभी और झेलने होंगे प्रतिबंध, 50% टैरिफ थोपने के बाद भारत पर क्या है ट्रंप का प्लान