भारत
Flight Tyre Burst: जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान – Utkal Mail

चेन्नई। जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर रविवार सुबह हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए।
उन्होंने बताया कि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार, पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया।
उन्होंने कहा कि विमान को आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे।