दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों का पुनर्निर्माण शुरू, पाकिस्तान के पेशवर में पुश्तैनी इमारत पर खर्चे जायेगें 7 करोड़ – Utkal Mail

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर स्थित भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों का पुनर्निर्माण कार्य आधिकारिक तौर पर सोमवार को शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुरातत्व निदेशक डॉ. अब्दुस समद ने बताया कि यह परियोजना दो वर्षों में पूरी हो जाएगी और इसकी अनुमानित लागत सात करोड़ रुपये होगी। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने परियोजना के लिए धनराशि जारी की।
इस परियोजना में ऐतिहासिक आवासों का संरचनात्मक और सौंदर्यपरक जीर्णोद्धार शामिल है। प्रांतीय पुरातत्व विभाग ने दोनों संरचनाओं को महान अभिनेताओं के जीवन और करियर को समर्पित संग्रहालयों के रूप में परिवर्तित किए जाने की योजना बनाई है।
पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 13 जुलाई 2014 को इन घरों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। डॉ. समद के अनुसार, इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रांत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करते हुए विरासत पर्यटन को बढ़ावा देना है। प्रांतीय सरकार के पर्यटन सलाहकार जाहिद खान शिनवारी ने बताया, ‘‘विश्व बैंक के सहयोग से ये परियोजनाएं प्रांत के पर्यटन क्षेत्र में क्रांति लाएंगी।’
ये भी पढ़े : ‘Sholay’ की 50 साल पुरानी टिकट शेयर कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- इतने का तो पानी मिलता