भारत
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू, CAQM का फैसला – Utkal Mail

नई दिल्ली। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 18 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से दिल्ली-एनसीआर में पहले से लागू चरण-I, II और III कार्रवाइयों के अलावा संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-IV (‘गंभीर+’ वायु गुणवत्ता) के तहत कार्रवाइयों को लागू किया है। ये पाबंदियां सोमवार सुबह आठ बजे से लागू हो जाएंगी।
NCR राज्य सरकारें और GNCTD कक्षा VI-IX, कक्षा XI के लिए भी भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने का निर्णय ले सकती हैं। NCR राज्य सरकारें/GNCTD सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर काम करने और बाकी को घर से काम करने की अनुमति देने पर निर्णय लेंगी।
ये भी पढ़ें- मणिपुर : NPP ने भाजपा नीत सरकार से समर्थन लिया वापस, जानें वजह