Paris Olympics 2024 : हॉकी में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 1-1 से बराबरी पर रोका, अब शूटआउट से विजेता का फैसला – Utkal Mail

पेरिस। पेरिस ओलिंपिक में निर्धारित 60 मिनट तक भारतीय हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन 1-1 की बराबरी पर रहीं। अब शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला होगा। मैच के 22वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। उनका यह पेरिस ओलिंपिक में 7वां गोल है। इससे पहले, पहले क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं किया। वहीं 27वें मिनट में ब्रिटेन के ली मॉर्टन ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
पारुल ने किया निराश
भारतीय धावक पारुल चौधरी पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट के राउंड 1 में अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहीं। 29 वर्षीय भारतीय एथलीट ने स्टेड डी फ्रांस में आज हुई स्पर्धा में अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय 9:23.39 के साथ आठवें स्थान पर रही। इस स्पर्धा में शीर्ष पांच धावक ही फाइनल में पहुंचते है। पारुल महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर दोनों में नेशनल रिकॉर्ड धारक हैं।
ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : ओलंपिक मुक्केबाजी की विवादित स्कोरिंग ने Nishant Dev से छीना पदक?