प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते कुपोषण के मामले गहरी चिंता का विषय, अर्जेंटीना में डेंगू के साढ़े पांच लाख मामले दर्ज – Utkal Mail

सुवा। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के प्रशांत क्षेत्रीय प्रतिनिधि जोनाथन वेइच ने कहा कि क्षेत्र में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर सामान्यतः स्थिर है, लेकिन देश में कुपोषण के बढ़ते मामले गहरी चिंता का विषय है। फिजी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने सोमवार को बताया कि वेइच ने फिजी और प्रशांत क्षेत्र में बच्चों के बीच कुपोषण और स्वास्थ्य के गंभीर मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा की और उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को कम उम्र में उचित पोषण नहीं मिलता है, तो वे जल्दी मौत के शिकार हो सकते हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि कुपोषण को “पूरी तरह से टाला जा सकता है। वेइच ने कहा कि यूनिसेफ इन चुनौतियों से निपटने के लिए फिजी के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने कहा कि माता-पिता को उचित पोषण के बारे में शिक्षित करना और यह सुनिश्चित करना कि बच्चों को आवश्यक पोषक तत्व मिलें, इस समस्या से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।
अर्जेंटीना में डेंगू के करीब साढ़े पांच लाख मामले दर्ज
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना में इस साल अब तक डेंगू के पांच लाख 27 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 3.2 गुना अधिक मामले दर्ज किये गये हैं, हालांकि हाल में मामलों में कमी आई है। मंत्रालय के रविवार को जारी नवीनतम राष्ट्रीय महामारी विज्ञान बुलेटिन के अनुसार, इस वर्ष के पहले 28 हफ्तों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 527,517 मामले दर्ज किए। शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल डेंगू से अब तक 401 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्य क्षेत्र में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, जो कुल मामलों का 60 प्रतिशत है। उत्तर-पश्चिम में 24.9 प्रतिशत और उत्तर-पूर्व में 13 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में प्रति एक लाख निवासियों पर 1,157 मामले है। पिछले 14 सप्ताह से प्रति लाख निवासियों पर मामलों की दर में कम आ रही है।
ये भी पढ़ें : US Elections 2024 : राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की दावेदारी में कमला हैरिस सबसे आगे