टेक्नोलॉजी

Oppo की दुनिया हिला देंगा न्यू Realme C63 5G स्मार्टफोन, देखे शानदार डिस्प्ले के साथ सुपर कैमरा… – Utkal Mail


Oppo की दुनिया हिला देंगा न्यू Realme C63 5G स्मार्टफोन, देखे शानदार डिस्प्ले के साथ सुपर कैमरा, Realme ने अपनी C सीरीज में Realme C63 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को 10,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लाई है। फोन को दो कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ग्रीन और स्टारी गोल्ड में लाया गया है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने जानकारी दे दी थी कि फोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। इस फोन की कीमत के साथ ही सेल डिटेल्स की भी जानकारी साफ हो चुकी है। अगर आप भी बजट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको नया लॉन्च हुआ Realme C63 5G का प्राइस और स्पेक्स जरूर चेक करना चाहिए-

यह भी पढ़े : – KTM को घुटने टेकने पर मजबूर कर रही नई Hero Xtreme 125R बाइक, देखे मजबूत इंजन के साथ रॉयल फीचर्स…

Realme C63 5G का प्रोसेसर

Realme फोन को ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर (2x Cortex-A76 @ 2.4GHz 6x Cortex-A55 @ 2GHz) और Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ लाया गया है।

8GB तक रैम
Realme फोन को 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4x रैम के साथ लाया गया है। इस फोन को 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है।

यह भी पढ़े : – Creta का जीना हराम कर देंगी नई Toyota Raize SUV, देखे पॉवरफुल इंजन के साथ लक्जरी फीचर्स…

Realme C63 5G का शानदार डिस्प्ले

डिस्प्ले- नया लॉन्च हुआ Realme फोन 6.67 इंच, 1604 x 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन, HD+ स्क्रीन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 50/60/90/120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Realme C63 5G का कैमरा

यह 5G फोन 32MP रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें Galaxycore GC32E1 सेंसर और LED फ्लैश है। फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Realme C63 5G की पॉवरफुल बैटरी

कंपनी Realme C63 5G फोन को 5000mAh बैटरी और 10W क्विक चार्ज के साथ लाती है।

अन्य फीचर्स

Realme फोन एंड्रॉइड 14 पर realme UI 5.0 के साथ चलता है। फोन 3.5mm ऑडियो जैक, 1115 अल्ट्रा लीनियर बॉटम पोर्टेड स्पीकर, ब्लूटूथ 5.3, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Realme C63 5G की कीमत

Realme C63 5G को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है-

4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

फोन को 1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद फोन को 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Realme C63 5G की सेल

Realme C63 5G की पहली सेल 20 अगस्त दोपहर 12 बजे लाइव होगी। फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button