Pilibhit Encounter: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार – Utkal Mail
पीलीभीत/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद उन तीन अपराधियों को पकड़ लिया है जो गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में संलिप्त थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनके पास से कई हथियार तथा कारतूस बरामद किए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड/बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यश ने बताया कि घायल अपराधियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची