भारत

इस तगड़ी SUV पर मिल रही 2 लाख की बड़ी छूट आज नहीं तो कभी नहीं, ऐसा मौक़ा हाथ से ना गवायें – Utkal Mail


देश में जल्दी रक्षाबंधन का त्यौहार है। जिसको लेकर कंपनियों ने एक से बढ़कर एक ऑफर को देना शुरू कर दिया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए अच्छी बात है की। मार्केट में सबसे धाकड़ पर बड़ी छूट मिल रही है। कई कंपनियां हैं जो 2 लाख रुपए तक रुपये तक की डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिससे ग्राहक इस झूट इस ऑफर का फटाफट लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं मार्केट में किन गाड़ियों पर ये छूट मिल रही है।

Jeep Compass

जीप कंपनी अपने दो पॉपुलर एसयूवी पर भारी छूट ऑफर कर रही है, जिसमें कंपस पर 1.5 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। वही जीप कम्पस बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 21.73 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 32.07 लाख तक जाती है।

वही कंपनी धांसू 7 सीटर एसयूवी मेरिडियन (Jeep Meridian) खरीदने पर दिनों 1.5 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। भारत में जीप की सबसे किफ़ायती कार कम्पस की क़ीमत Rs. 21.73 लाख है।

seltos

MG Astor

एमजी मोटर इंडिया की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ऐस्टर खरीदने का बंपर सेविंग ऑफर मिल रहा है। कंपनी दिनों एक लाख रुपये डिस्काउंट दे रही है, इसके साथ ही और भी फायदे मिल सकते हैं। वही एमजी एस्टर बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 10.82 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 18.69 लाख तक जाती है।

Hyundai Kona EV

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी खरीदने पर इन दिनों ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का लाभ हो सकता है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस 23.84 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 24.03 लाख तक जाती है।

maxresdefault 57

Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी टाइगुन को खऱीदने पर 1.6 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। वही नई दिल्ली में फॉक्सवेगन टाइगन की प्राइस ₹ 11.62 लाख से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें-इस रक्षाबंधन घर ले जायें सस्ती क़ीमत में अच्छी स्नार्टफ़ोन Google Pixel 6a, लुक के साथ साथ फ़ीचर्स भी ज़बरदस्त

Tata Harrier और Safari

टाटा मोटर्स की मिडसाइज एसयूवी हैरियर और सफारी खरीदने वाले ग्राहकों को इन दिनों 70,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। कीमत की बात करें तो टाटा सफारी price is Rs. 15.85 लाख और टाटा हैरियर की 15.20 लाख रुपए कीमत से शुरु होती है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button