उदयपुर: चाकू से किए गए हमले में घायल नाबालिग छात्र की उपचार के दौरान मौत, घटना के बाद जमकर मचा था बवाल – Utkal Mail
जयपुर। उदयपुर में पिछले हफ्ते चाकू से किए गए हमले में घायल हुए नाबालिग छात्र ने सोमवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजयपाल लांबा ने बताया कि घायल छात्र की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, “पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।” कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। चाकूबाजी की घटना के कारण शुक्रवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। छात्र की मौत से कुछ समय पहले उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर आज अस्पताल में उसकी कलाई पर राखी बांधी थी।
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उदयपुर में 15 वर्षीय स्कूली छात्र पर स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर उसके सहपाठी ने 16 अगस्त को चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, चाकू घोंपने की घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था और एक मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ करने के अलावा मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी थी। घटना को देखते हुए, अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। शहर में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- J-K: उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया हमला, CRPF का जवान शहीद…मुठभेड़ जारी