मनोरंजन
गणेश चतुर्थी पर अक्षय कुमार ने दिखाई अपनी नई फिल्म की झलक, बोले- इंतजार करिए – Utkal Mail
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी नयी फिल्म की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। 09 सितंबर को अक्षय कुमार जन्मदिन है। अक्षय कुमार ने इससे पूर्व अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक दानव का चेहरा दिखाई दे रहा है।
अक्षय कुमार ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है,गणपत्ति बप्पा मोरया, आज के दिन से बेहतर दिन और क्या हो सकता है, जब आप कुछ खास होने का संकेत दें। मेरे जन्मदिन पर इसका खुलासा होगा। इंतजार करिए।
ये भी पढे़ं : एक हज़ारों में…फिल्म ‘जिगरा’ का नया पोस्टर जारी, हथकड़ी पहने नज़र आए आलिया भट्ट-वेदांग रैना