मनोरंजन

California Wildfires : आग से धधक रहा कैलिफोर्निया, ऑस्कर पुरस्कार के नामांकन की घोषणा में देरी – Utkal Mail

न्यूयॉर्क। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को बताया कि अब नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। 

अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल क्रेमर और अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने एक संयुक्त बयान में कहा, हम सभी आग के प्रभाव और हमारे समुदाय में इतने सारे लोगों को हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं। अकादमी हमेशा से फिल्म उद्योग को एकजुट करने वाली शक्ति रही है और हम कठिनाइयों का सामना करते हुए एक साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग अभी भी सक्रिय है, इसलिए फिल्म अकादमी ने अपने सदस्यों के लिए नामांकन मतदान की अवधि भी शुक्रवार तक बढ़ा दी है। मूलतः नामांकन की घोषणा उसी सुबह की जानी थी। इन सबके बावजूद 97वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह दो मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। 

ये भी पढे़ं: Los Angeles fire : लॉस एंजिलिस में तेज हवा चलने का पूर्वानुमान, आग का खतरा बरकरार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button