बिज़नेस

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब – Utkal Mail

मुंबई। अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों को दर्शाते हुए घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 144.66 अंक की गिरावट के साथ 77,461.77 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 38.7 अंक फिसलकर 23,553.25 अंक पर आ गया। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। 

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 11,111.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 85.56 प्रति डॉलर पर

विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे मजबूत होकर 85.56 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने बताया कि पिछले चार सत्र में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर में दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है, जबकि भारतीय बॉण्ड में मासिक आधार पर प्रवाह तीन अमेरिकी अरब डॉलर से अधिक हो गया है। हालांकि, निवेशकों के बढ़ती वैश्विक व्यापार चिंताओं के संभावित आर्थिक प्रभाव से जूझने से स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.64 पर खुला। फिर 85.56 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.74 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.30 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 11,111.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button