टेक्नोलॉजी

15 हजार से भी कम हुई OPPO के इस दमदार 5G मोबाइल की कीमत…यहां जानिए सभी फीचर्स – Utkal Mail

टेक्नोलॉजी, अमृत विचार। ओपो ने अगस्त महीने में इंडिया में OPPO A3 5G मोबाइल लॉन्च किया था। जिसे कंपनी ने 5,100mAh Battery, 50MP Camera और 6GB RAM के साथ बाजार में उतारा था। अब दिवाली के मौके पर यह 5जी ओप्पो मोबाइल 1500 रुपये डिस्काउंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। बैंक ऑफर के साथ ही इस स्मार्टफोन को No Cost EMI के तहत भी खरीदा जा सकता है।

OPPO A3 5G की कीमत

लॉन्च प्राइस : ₹15,999
बैंक डिस्काउंट : ₹1,500
सेलिंग प्राइस : ₹14,499

ओपो ए3 5जी फोन 6GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अब दिवाली के मौके पर कंपनी की ओर से इस फोन को खरीदने पर अधिकतम 10% यानी 1500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जो HDFC, SBI, Au Small, BOB, DBS, Federal और Kotak बैंक के कार्ड्स पर मिलेगा। इस मोबाइल स्कीम का फायदा कंपनी वेबसाइट के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उठाया जा सकता है।

फोन पर उपलब्ध होंगे ये फीचर्स

अगर फोन की डिस्पले की बात की जाए OPPO A3 5G फोन में 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध रहेगा। फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस के साथ मिलकर काम करता है। 

फोन में 6GB RAM मिलेगी। RAM Expansion टेक्नोलॉजी से लैस होने की वजह से इसे 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 12GB RAM तक पहुंचाया जा सकेगा। फोन में 5,100mAh Battery है, जिसे चार्ज करने के लिए फोन में 45W का चार्जर भी दिया गया है। जो इसे बहुत तेज स्पीड से चार्ज कर सकेगा। 

वहीं अगर कैमरे की बात की जाए तो फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5MP Front Camera सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- BSNL 5G: बीएसएनएल ने दिया दिवाली गिफ्ट, शुरू की सात सेवाएं, अगले साल से मिलेगा 5जी नेटवर्क

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button