महाकुंभ-2025 में तैयार किया जाएगा संचार ग्रीन कॉरीडोर, IIIT इलाहाबाद और रेडियो मुख्यालय के बीच हुआ समझौता – Utkal Mail
लखनऊ, अमृत विचार: महाकुंभ-2025 में संचार ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस रेडियो मुख्यालय के निदेशक और आईआईआईटी इलाहाबाद के बीच सोमवार को समझौता पत्र पर दस्तखत किया गया। नई तकनीकी उपकरणों से वीएचएफ संचार नेटवर्क द्वारा सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर सुदृढ़ संचार की व्यवस्था किया जाएगा।
महाकुंभ-2025 में सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए सोमवार को पुलिस रेडियो मुख्यालय लखनऊ में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद (आईआईआईटी इलाहाबाद) के साथ विचार-विमर्श किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस रेडियो विभाग एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षरित किया गया। यूपी पुलिस की तरफ पुलिस महानिदेशक दूरसंचार डॉ. संजय तरडे, आईआईआईटी इलाहाबाद के निदेशक डॉ. मुकुल सतावने के बीच समझौता पत्र पर दस्तखत किए गए। समझौता पत्र पर दस्तखत होने के समय आईजी/निदेशक पुलिस दूरसंचार सुनील कुमार सिंह, डीआईजी राघवेंद्र द्विवेदी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
ब्लैकस्पॉट चिह्नित कर संचार व्यवस्था को करेंगे सुदृढ़
एडीजी दूरसंचार डॉ. संजय तरडे के मुताबिक समझौते का उद्देश्य भव्य एवं दिव्य महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए आईआईआईटी द्वारा संचार ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया जाएगा। वीएचएफ संचार इंस्टालेशन का वेलिडेशन, नई तकनीकी उपकरणों से वीएचएफ संचार नेटवर्क का सर्वे कर ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर बेहतर संचार व्यस्था कराया जाना है। आईआईआईटी इलाहाबाद द्वारा एडवांस कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजी की सहायता से निर्बाध संचार प्रदान किए जाने में सहायता प्रदान करेगा। जरूरत पड़ने पर आईआईआईटी इलाहाबाद द्वारा सॉफ्ट स्किल एवं तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए प्रशिक्षण भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ेः लखनऊ में छा रहा बिजली संकट, आज पांच लाख की आबादी को झेलनी पड़ेगी गर्मी