14 कोसी परिक्रमा : 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे रामनगरी, हाइवे पर थम गए वाहनों के पहिए – Utkal Mail
अमृत विचार, अयोध्या : प्रभु श्रीराम की नगर में भव्या दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद अब 14 कोसी परिक्रमा शुरु हो चुकी है। रविवार को करीब तीन लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। हालांकि, 14 कोसी परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात पुलिस से समन्वय कर एक खाका तैयार किया था। जिसमें परिक्रमा मार्ग को चयनित कर वैकल्पिक मार्गों में रूट डायवर्जन की व्यवस्था की थी, लेकिन सुबह से ही वैकल्पिक मार्गो पर वाहनों का अत्याधिक भार पड़ गया। यही वजह है कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। जिसमें वाहनों के पहिए मार्ग पर रेंगते रहे। वहीं, रोडवेज बसें भी खचाखच भरी नजर आई इसके अलावा, रेलवे स्टेशन पर भी लगातार श्रद्धालु प्लेटफार्म पर ट्रेनो में चढ़ते उतरते संघर्ष करते दिखे।
1.10 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के किए दर्शन
दरअसल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार पड़ी 14 कोसी परिक्रमा को करने के लिए लिए विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे। दो दिन पहले से ही यहाँ के मठ मंदिर होटलों के कमरे पूरी तरह से फूल हो चुके थे। 14 कोसी परिक्रमा पूरी करने के बाद श्रद्धालुओं ने सरयू के पावन जल मे डुबकी लगाई। फिर अयोध्या के प्रमुख राम मंदिर व हनुमानगढ़ी की तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थी l परिक्रमा करने व दर्शन करने में कही कोई असुविधा नहीं हुई। मंदिर के पुजारी राजू दास के मुताबिक 24 घंटे में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं दर्शन किया है। राम मंदिर में भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक 9 नवंबर को लगभग 90 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है, तो वही 14 कोसी परिक्रमा समाप्त होने के बाद लगभग एक लाख दस हजार लोगों ने दर्शन किया है।
यह भी पढ़ें- Allahabad High Court Decision: खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण उचित नहीं