JEE Mains 2024 Session 2 : नेशनल टेस्टिगं एजेंसी, 2 फरवरी दिन शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन शुरू – Utkal Mail

JEE Mains 2024 Session 2 : नेशनल टेस्टिगं एजेंसी यानि 2 फरवरी दिन शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन शुरू वे उम्मीदवार जो सेकेंड सेशन के लिए आवेदन करना चाहते है। वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद फॉर्म भर सकते है। ऐसा करने के लिए एनटीए जेईई मेन्स की अधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in. पर जाकरआवेदन चेक कर सकते है।
ये भी पढ़े : Thai Apple Farming: थाई एप्पल बेर की खेती किसानो को चंद समय में कर देंगी मालामाल, जाने खेती करने का आसान तरीका…
जेईई मेन्स शेड्यूल 2024
जेईई मेन 2024 के पहले सेशन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अब दूसरे सेशन की तैयारी है. जेईई मेन सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज 2 फरवरी को शुरू हो गया है. जेईई मेन सेशन-1 की तरह इसके लिए भी आवेदन एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर करना है. सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन फीस पेमेंट की लास्ट डेट 2 मार्च है.
जेईई मेन पेपर-1, 1300 अंकों का और पेपर-2, 2400 अंकों का होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. जेईई मेन के जरिए आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन मिलता है. जबकि पेपर-2 के जरिए बीटेक इन आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग के कोर्स में एडमिशन मिलता है.
ये भी पढ़े : Sunflower Farming: सूरजमुखी की खेती किसानो को कर देंगी मालामाल, जाने खेती करने का सरल और सही तरीका…
ऐसे करे आवेदन-
जेईई मेन्स के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाए।
होमपेज ओपन होने पर एक लिंक जेईई मेन्स शेड्यूल 2024- Session 2 लिंक इस पर क्लिक करें।
इसके बाद इस पर खुद को रजिस्टर करें और अपने एकाउंट में लॉगिन करें।
इसके बाद एकाउंट में जाकर बताए गए तरीके से एप्लीकेशन फॉर्म भरे, फीस भी जमा कर दें। फिर इसे सबमिट करें और पेज डाउनलोड कर लें। इसका प्रिंट आउट निकल कर रख ले।