झारखंड में बड़ा रेल हादसा, मुंबई-हावड़ा मेल के 10 डिब्बे पटरी से उतरे…छह घायल – Utkal Mail

जमशेदपुर/रांची। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने इस दुर्घटना में छह लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तड़के 3.45 बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधातपुर डिवीजन के अंतर्गत, जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई।
एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई-हावड़ा मेल के 10 से 12 डिब्बे बड़ाबम्बू के पास पटरी से उतर गए। दुर्घटना में छह यात्री घायल हुए हैं और उन्हें बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।”
अधिकारी के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है। स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में हुई। उन्होंने कहा, “दुर्घटना में मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल है।”
ये भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसा: जांच के लिए गृह मंत्रालय ने गठित की समिति, LG ने की प्रत्येक पीड़ित के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा