भारत

आतंकी हमला: PM मोदी का सीधा संदेश, बोले – जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्हें (आतंकवादियों को) बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा।’’ मोदी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।’’ दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में आज आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कम से कम 20 अन्य हो गए। मोदी ने हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। जिसके बाद अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गये हैं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और अपराधियों को दंड दिलवाने की प्रतिबद्धता जतायी। पहलगाम में बैसरन नामक घास के मैदान पर हुए आतंकवादी हमले में करीब 12 पर्यटक घायल हो गए। बैसरन एक ऐसा मैदान है, जहां केवल पैदल या खच्चरों की मदद से ही पहुंचा जा सकता है। उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा मिलेगी।” 

उप राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक और अन्य सुरक्षा अधिकारियों से बात की है और तलाशी अभियान शुरू करने के लिए सेना व पुलिस की टीमें क्षेत्र के लिए रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, “मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर यह हमला घृणित है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय हैं और घृणा के लायक हैं। इसकी निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने अपनी मंत्रिमंडलीय सहयोगी सकीना इटू से बात की है, जो घायलों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं तुरंत श्रीनगर लौटूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला “हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं अधिक बड़ा है।” उन्होंने कहा, “मृतकों की संख्या पता लगाई जा रही है, इसलिए मैं ज्यादा विवरण नहीं दे सकता। स्थिति स्पष्ट होने पर आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। यह हमला हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।”

 पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसे हमलों की निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।” जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक कृत्य बताया। पार्टी ने एक बयान में कहा, “अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के नेतृत्व में जेकेपीसीसी के सभी कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। निर्दोष पर्यटकों पर इस तरह के आतंकवादी हमले के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।” पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि हमले के अपराधी कश्मीरियों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण और नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। दशकों से हमारी पहचान एक बेहतरीन मेजबान के रूप में रही है। हमारा आतिथ्य का इतिहास रहा है। कुछ कायर आतंकवादी इसे नष्ट करना चाहते हैं।” 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button