सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी – Utkal Mail

जेद्दा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर आज दोपहर जेद्दा पहुंचे। पीएम मोदी का विमान जेद्दा के हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार करीब पौने एक बजे (भारतीय समयानुसार सवा तीन बजे) उतरा। सऊदी अरब की शाही सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री के प्रति विशेष सम्मान का इजहार के रूप में भारतीय विमान के सऊदी अरब के वायुक्षेत्र में प्रवेश करने पर शाही सऊदी वायुसेना के एफ-15 विमान एस्कॉर्ट करने के लिए भेजे।
पीएम मोदी के हवाई अड्डे पर उतरते ही सऊदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने उनकी अगवानी की। उनका स्वागत 21 तोपों की सलामी से किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम यहां सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ, देश की अपनी यात्रा के दौरान भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझीदारी परिषद की दूसरी नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
पीएम मोदी के यहां पहुंचने से पहले अरब न्यूज़ में प्रसारित मोदी के एक साक्षात्कार में भारत एवं सऊदी अरब के संबंधों को ‘असीम संभावनाओं’ से भरा बताया और अस्थिरता से भरे विश्व में इन द्विपक्षीय संबंधों को स्थायित्व का स्तंभ करार दिया।
पीएम मोदी रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा, “आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी साम्राज्य की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू कर रहा हूं। भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से महत्व देता है जिन्होंने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है। साथ में, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्र सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझीदारी विकसित की है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने को लेकर हमारे साझे हित और प्रतिबद्धता है।”
मोदी कहा,“ पिछले एक दशक में सऊदी अरब की यह मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में अपने भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं।” उन्होंने कहा, “ मैं सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय के साथ जुड़ने के लिए भी उत्सुक हूं जो हमारे राष्ट्रों के बीच जीवंत सेतु के रूप में काम कर रहा है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में अपार योगदान दे रहा है।” श्री मोदी आज अपराह्न प्रवासी भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें:-Gold Price Hike: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, चेक करें आपके शहर का रेट