नोकिया 105 क्लासिक फोन हुआ लॉन्च, इंटरनेट के बिना UPI पेमेंट कर सकेंगे, कीमत सिर्फ 999 रुपये – Utkal Mail
नोकिया ने नया फीचर फोन नोकिया 105 क्लासिक कीपेड मोबाइल भारत में लॉन्च किया है। इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात ये है की यूजर्स इस कीपेड फोन से इंटरनेट के बिना UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पेमेंट कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़े – TATA ग्रुप अब भारत में करेगा iPhone का निर्माण, विस्ट्रॉन का अधिग्रहण, ढाई साल के भीतर शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करें
इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद UPI फीचर है यानी आप बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकेंगे। नोकिया 105 क्लासिक में एक इनबिल्ट ऐप्लिकेशन UPI 123PAY है जिसकी मदद से आप पैसे सेंड और रिसीव कर सकते हैं। नोकिया इस फीचर फोन के साथ एक साल की फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी दे रहा है यानी फोन में अगर कोई खराबी हुई तो ग्राहक को नया मोबाइल दिया जाएगा।
ये भी पढ़े – Oppo A79 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000 mAh की पावरफुल बैटरी, कीमत मात्र इतनी
नोकिया 105 क्लासिक: फीचर्स
नोकिया 105 क्लासिक में लंबे बैकअप के लिए 800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बैटरी आराम से दो दिन चल सकती है। इसमें वायरलेस रेडियो भी मिलता है। इसमें हेडसेट की आवश्यकता के बिना भी FM रेडियो स्टेशनों को एक्सेस किया जा सकता है। नोकिया 105 क्लासिक सिम सपोर्ट के अनुसार दो मॉडल्स में सेल किया जाएगा। एक में जहां सिंगल सिम स्लॉट दिया जाएगा, वहीं दूसरे मॉडल में कस्टमर को डुअल सिमकार्ड का ऑप्शन मिलेगा।
नोकिया 105 क्लासिक: कीमत
नोकिया 105 क्लासिक की कीमत 999 रुपये है। यूजर इस नोकिया फीचर फोन को चारकोल और ब्लू कलर में खरीद पाएंगे।