टेक्नोलॉजी

मार्केट में ग़दर मचा रहा Noise का यह Pop Buds, 50 घंटे की लाइफ बैटरी के साथ कीमत भी बस इतनी सी – Utkal Mail


मार्केट में ग़दर मचा रहा Noise का यह Pop Buds, 50 घंटे की लाइफ बैटरी के साथ कीमत भी बस इतनी सी .तकनीक तेजी से बदल रही है और उसी के साथ हमारी ज़रूरतें भी. आज स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ईयरबड्स ज़रूरी गैजेट बन चुके हैं. यही वजह है कि देश में इनकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. अच्छी बात ये है कि अब हर बजट में ईयरबड्स मिल जाते हैं.

यह भी पढ़े :- सस्ते में अपने घर के आँगन में खड़ी करे ये Maruti की महारानी कार, जानिए ये बेहतरीन डील

अगर आप भी ईयरबड्स खरीदने का मन बना रहे हैं या फिर किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है! Noise नामक कंपनी ने कम कीमत में कई शानदार रंगों वाले ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. अब आप अपनी पसंद का ईयरबड आसानी से चुन सकते हैं.

शोर पॉप बड्स के कमाल के फीचर्स

Noise कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Noise Pop Buds नाम से नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. ये ईयरबड्स खासतौर पर कम बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. Noise Pop Buds को आप जेब ख़ाली किए बिना चार अलग-अलग रंगों – लिलाक पॉप, फॉरेस्ट पॉप, स्टील पॉप और मून पॉप में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े :- KTM की लंका लगाने स्पोर्टी लुक में आयी नई Yamaha R15 V4, देखे बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ शानदार माइलेज…

कंपनी का दावा है कि ये नए ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक की शानदार बैटरी लाइफ देते हैं. साथ ही, इनमें 10mm का ड्राइवर और चार माइक्रोफोन लगे हैं, जो 65ms तक की कम लेटेंसी देते हैं. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इनमें हाइपर सिंक के साथ ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया है. इन ईयरबड्स की रेंज 10 मीटर है.

10 मिनट चार्ज में 150 मिनट का प्लेबैक टाइम

Noise ने इन ईयरबड्स में खास ‘इंस्टाचार्ज’ फीचर भी दिया है. इस फीचर की मदद से सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में आप 150 मिनट तक का प्लेबैक टाइम पा सकते हैं. इसके अलावा, ये नए TWS ईयरबड्स नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आते हैं और क्वाड-माइक सेटअप को सपोर्ट करते हैं.

कीमत है कमाल की

ग्राहकों के लिए सबसे खुशखबरी ये है कि कंपनी ने Noise Pop Buds की कीमत काफी कम रखी है. आप इन TWS ईयरबड्स को Flipkart और Noise India की वेबसाइट से सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button