District Football League: सुशांत की हैट्रिक, लखनऊ फॉल्कन की जीत – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: जिला फुटबॉल लीग में टेक्ट्रो क्लब और लखनऊ फॉल्कन ने एकतरफा जीत दर्ज कर विजयी अंक हासिल किए। टेक्ट्रो क्लब ने चौस क्लब को 6-0 और लखनऊ फॉल्कन ने कालिंदी क्लब को 7-1 से हराया। चौक स्टेडियम पर सोमवार को लखनऊ फॉल्कन और कालिंदी क्लब के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। फॉल्कन खिलाड़ियों ने फुटबॉल को पूरे समय अपने कदमों के साथ ही रखा। वहीं कालिंदी के खिलाड़ी गोल के लिए तरसते रहे। आक्रामक रुख में खेल रही फॉल्कन ने पहले हाफ में ही 2-0 की बढ़त बनाई ली। जीत के नायक सुशांत ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए 20वें और 38वें मिनट में शानदार गोल किये।
दूसरे हॉफ में भी लखनऊ फॉल्कन ने अपना दबदबा कायम रखा। 52वें मिनट में सुशांत ने तीसरा गोल कर हैट्रिक लगाई। 60वें नैनेडो ने 63वें, जेबरसन ने 80वें और साबिक ने 84वें मिनट में गोल किये। कालिंदी की ओर से नोमान 40वें मिनट में एक मात्र गोल करने में कामयाब रहे। इसके पहले खेले गए मैच में टेक्ट्रो क्लब ने आसानी से चौस क्लब को हराया। टेक्ट्रो की ओर से हिमांशु थापा ने 9वें, आर्यन ने 29वें, सतीश ने 43वें, आदित्य ने 53वें, कमल ने 68वें और वीरेंद्र ने 73वें मिनट में गोल किये।
यह भी पढ़ेः 29 जुलाई : 114 साल पहले मोहन बागान ने फुटबॉल जगत में रचा इतिहास, पहली बार जीती IF शील्ड