Delhi CM Oath: विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर, BJP ने बनाया उम्मीदवार – Utkal Mail

नई दिल्ली। रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उम्मीदवार नामित किया गया है। पार्टी नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।गुप्ता ने पार्टी द्वारा उन्हें विधानसभा के अध्यक्ष पक्ष के लिए नामित किए जाने की पुष्टि करते हुए एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मैं सबसे पहले उन कैग (भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) रिपोर्ट को सदन में पेश करूंगा, जिन्हें पिछली ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) सरकार ने लंबित रखा था।’’
रोहिणी से तीसरी बार विधायक चुने गए सिंह ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ मिलकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था और आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार अपने प्रदर्शन पर कैग की 14 रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किए जाने से रोक रही है। नवगठित आठवीं दिल्ली विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं, जबकि विपक्षी ‘आप’ के 22 विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सदन के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
यह भी पढ़ें:-UP Assembly Budget Session: विपक्ष पर योगी का प्रहार, कहा- महाकुंभ को भव्यता से करना अपराध है तो यह अपराध बार बार करेंगे