विदेश
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता – Utkal Mail

जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पश्चिमी पापुआ में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि जकार्ता समयानुसार सुबह सात बजकर दो मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई।
भूकंप का केंद्र रानसिकी शहर से 46 किमी दक्षिण पूर्व में और समुद्र तल से 11 किमी की गहराई में स्थित था। एजेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रानसिकी शहर में तीन से चार महसूस की गई। भूकंप को लेकर सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई।
ये भी पढे़ं- फर्जी खबर फैलाने, न्याय प्रक्रिया बाधित करने के आरोप में ब्राजील में एलन मस्क के खिलाफ जांच शुरू