Koffee With Karan 8 : कॉफी विद करण सीजन 8 में नजर आएंगे रणवीर-दीपिका, खुलेंगे सीक्रेट कई राज – Utkal Mail
नई दिल्ली। कॉफी विद करण सीजन 8 का पहला एपिसोड 26 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरु होगा जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री दर्शकों को लुभाएगी। हॉटस्टार स्पेशल के ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 के लिए वापस आ गया है। प्रिय काउच अपने सबसे पसंदीदा और बहुमुखी होस्ट करण जौहर के साथ वापस आ गया है।
इस बार जीवन को जीवंत बनाने और लोगों के अपने पसंदीदा सितारों के करीब लाने के लिए, इस बार बातचीत अधिक तीखी और स्पष्टवादी होगी। सबसे बहुप्रतीक्षित सीजन के पहले एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री दर्शकों को लुभाएगी। इस दौरान, दोनों सितारे अपने निजी जिंदगी के पन्ने खोलते नजर आएंगे। करण जौहर द्वारा पूछे जाने वाले हर सवाल का जबाव दर्शक बेसब्री से सुनने के लिए लालायित हैं।
इसके अलावा, जब दीपिका से पूछा गया कि अपने प्यारे पति के अलावा वह किसके साथ अच्छी केमिस्ट्री शेयर करती हैं। तो वह कहती हैं,“मुझे लगता है कि ऋतिक के साथ मेरी केमिस्ट्री अद्भुत है, जिसे हर कोई देखने वाला है।
ये भी पढ़ें : अरमान मलिक ने की अपने दूसरे अल्बम ‘ओनली जस्ट बेगुन’ की घोषणा