90 दिन बाद फिर दहाड़ा रुपए का शोर, जानें कितने पैसे का आया उछाल, बाजारों को कितना होगा फायदा – Utkal Mail

मुंबई। विदेशी पूंजी के बड़े पैमाने पर प्रवाह, अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 26 पैसे मजबूत होकर 85.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के जवाबी शुल्क से 90 दिन की राहत के बाद आए सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू शेयर बाजारों में खरीदारी को बढ़ावा मिला, जिससे स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.66 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 85.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को 30 पैसे की बढ़त के साथ 85.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.49 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 118.02 अंक की गिरावट के साथ 76,616.87 अंक पर, जबकि निफ्टी 41.10 अंक फिसलकर 23,287.45 अंक पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,065.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
यह भी पढ़ेः राजधानी में फायर NOC के बिना चल रहे कई सरकारी अस्पताल, न्यायालय की नाराजगी के बाद भी नहीं कई सुधार