बिज़नेस

Stock Market: ट्रम्प के टैरिफ में बदलाव के संकेत से बाजार ने लगाई लंबी छलांग, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल – Utkal Mail

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने के साथ ही मैक्सिको, कनाडा और अन्य देशों से आने वाले वाहनों और उनके पुर्जों पर लगने वाले शुल्क में संशोधन पर विचार करने के संकेत से विश्व बाजार समेत स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1577.63 अंक अर्थात 2.10 प्रतिशत की उड़ान भरकर पांच कारोबारी सत्र के बाद 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 76,734.89 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 500.00 अंक यानी 2.19 प्रतिशत उछलकर 23 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 23328.55 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह बीएसई का मिडकैप 3.02 प्रतिशत की छलांग लगाकर 41,489.86 अंक और स्मॉलकैप 3.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 47,269.83 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में कुल 4257 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3302 में लिवाली जबकि 785 में बिकवाली हुई वहीं 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए रखी गई 3009 कंपनियों के शेयरों में से 2547 में तेजी जबकि 377 में गिरावट रही वहीं 85 में टिकाव रहा।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर लगाए गए 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) में बदलाव के संकेत देने के बाद मंगलवार को यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह मैक्सिको, कनाडा और अन्य देशों से आने वाले वाहनों और उनके पुर्जों पर लगने वाले टैरिफ में संशोधन पर विचार कर रहे हैं।

इसके साथ ही ट्रम्प प्रशासन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद निवेशकों में भरोसा बढ़ा और बाजारों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। वहीं, पिछले सप्ताह की बड़ी बिकवाली के बाद सोमवार को थोड़ी रिकवरी दर्ज कर चुके अमेरिकी ट्रेजरी बांड में मंगलवार को स्थिरता बनी रही।

यह संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका द्वारा आयात शुल्क में राहत देने की संभावना से वैश्विक व्यापार और ऑटो सेक्टर को राहत मिल सकती है, जिसका असर निवेश धारणा पर भी पड़ा है। इससे बीएसई के सभी 21 समूहों में जमकर लिवाली हुई।

इससे रियल्टी 5.81, कमोडिटीज 2.82, सीडी 3.12, ऊर्जा 1.52, एफएमसीजी 0.54, वित्तीय सेवाएं 2.94, हेल्थकेयर 2.16, इंडस्ट्रियल्स 3.76, आईटी 1.83, दूरसंचार 2.61, यूटिलिटीज 2.18, ऑटो 3.39, बैंकिंग 2.51, कैपिटल गुड्स 3.67, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.20, धातु 2.75, तेल एवं गैस 1.54, पावर 2.06, टेक 1.88, सर्विसेज 2.63 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.63 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रूख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.00 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.35 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.84 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.23 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 प्रतिशत बढ़ गए।

ये भी पढ़ें- Stock Market: शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, 1750 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 539 अंक के पार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button