खेल

IPL – RCB vs PBKS : पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया – Utkal Mail

बेंगलुरु। अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़ और युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद नेहाल वढेरा (नाबाद 33) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मैच में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया।

96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। तीसरे ओवर में जॉश हेजलवुड ने प्रियांश आर्य (11 गेंद में 16 रन) को आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन को आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर (सात) और जॉश इंग्लिस (14) और शशांक सिंह (एक) रन बनाकर आउट हुए। नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 33) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मार्कस स्टॉयनिस (सात) रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से जॉश हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।

इससे पहले आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज 26 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने फिल सॉल्ट (चार) को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार ने पारी को संभालने का प्रयास किया। तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली (एक) को अपना दूसरा शिकार बनाया। बेंगलुरु का तीसरा विकेट लियम लिविंगस्टन (चार) के रूप में गिरा। उन्हें जेवियर बार्टलेट ने चौथे ओवर में आउट किया। इसके बाद छठे ओवर में युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा (दो) को नेहाल वढेरा ने कैच आउट किया। क्रुणाल पंड्या (एक) को मार्को यानसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। आठवें ओवर में चहल ने रजत पाटीदार को आउट कर बेंगलुरु के चुनौतीपूर्ण स्कोर की उम्मीद को बड़ा झटका दिया। रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए (23) रनों की साहसिक पारी खेली। मनोज भंडागे (एक) को यानसन ने पगबाधा आउट किया। 12वें ओवर में हरप्रीत बराड़ ने भुवनेश्वर कुमार (आठ) और यश दयाल (शून्य) को आउट कर पंजाब को नौवीं सफलता दिलाई। टिम डेविड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 50) रनों की विस्फोटक पारी खेली। पंजाब किंग्स की घातक गेंदबाजी का आलम यह था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 14 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रन का स्कोर खड़ा किया।

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़ और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button