IPL -RCB vs PBKS: बेंगलुरु ने पंजाब को दिया 96 का लक्ष्य, 26 गेंदों में टिम डेविड ने जड़ा अर्धशतक – Utkal Mail

IPL 2025 RCB vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 34वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, बारिश के चलते यह मैच अपने निर्धारित समय पर शुरु नहीं हो सका। टॉस जीतकर पंजाब में पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, 14 ओवर में 09 विकेट खोकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 95 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टिम डेविड ने 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।
बताते चलें कि पंजाब में 11 में ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई। हरप्रीत बरार को मौका मिला। आरसीबी की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ। बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे के बजाय रात 9.30 बजे टॉस हुआ। 9.45 बजे से मैच खेला गया।
यह भी पढ़ें:- अमेठी हादसा : तीन वाहन आपस में भिड़े, एक की मौत, तीन घायल