just Dial के नेट प्रॉफिट में इजाफा, 61% से बढ़कर हुआ 584 करोड़, शेयर बाजार के प्राइस में आएगी बड़ी तेजी – Utkal Mail

अमृत विचार। कॉर्पोरेट में अर्निग सीजन में एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं अपने वित्त वर्ष में कंपनी ने 2024-25 चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किये, जिसमें नेट प्रॉफिट बढ़ा है।लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 584.2 करोड़ रुपये रहा है।
बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के लिए जस्ट डायल का शुद्ध लाभ 157.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसकी आमदनी 9.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,141.9 करोड़ रुपये रही थी। मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 289.2 करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही में मंच पर आगंतुकों की संख्या 11.8 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 19.13 करोड़ तक पहुंच गई।
ये भी पढ़े : चार दिन में बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, शेयर बाजार में 25.77 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा