दिल्ली कैपिटल्स की दमदार पारी मचा रही धमाल, गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी – Utkal Mail

अहमदाबाद। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। खराब फॉर्म में चल रहे फ्रेजर मैकगुर्क दिल्ली कैपटल्स की टीम में शामिल नहीं हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह शीर्ष-स्तरीय मुकाबला है। कैपिटल्स जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के बाद आ रही है, वहीं टाइटन्स को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने चौथ ओवर में अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेः RCB की हार से हाहाकार, बोले जोश हेज़लवुड यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह आसान नहीं, पिछले मैच से नहीं लिया सबक