धर्म

Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, खास भोग चढ़ाने से मिलेगी विशेष अनुकंपा – Utkal Mail

अमृत विचार। अक्षय तृतीया माता लक्ष्मी की पूजा का दिन होता है। इस दिन तृतीया पर धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है जिसमें किये गए सभी काम सफल होती हैं। इस साल अक्षय तृतीया के पर्व 30 अप्रैल को मनाया जायेगा इस पावन दिवस पर माँ लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के भोग लगाए जाते हैं। 

ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया को देवी लक्ष्मी को प्रिय वस्तुओं के भोग लगाया जाता है जिससे घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और घर में सुख संमृद्धि बनी रहती है। इस दिन मां लक्ष्मी को अनेक प्रकार के व्यंजन के रूप में भोग लगाते हैं। 

खीर का भोग

मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाया जाता है। कहते है कि माता को खीर अत्यंत प्रिय है तो अक्षय तृतीया पर दूध से बनी खीर मेवे और इलाइची डालकर भोग लगाना शुभ माना जाता है। इससे खुश होकर माता सुख-शांति के वरदान देती हैं।

हलवे का भोग 

सूजी या आते से बना हुआ हलवा भी माता को भोग में चढ़ाया जाता है देवी को इसका भोग लगाने से घर में बरकत आती है।

श्रीफल का भोग 

नारियल को ही श्रीफल कहा जाता है जिसे मां के प्रतीक माना जाता है। अक्षय तृतीया पर नारियल या उससे बनी मिठाई के भोग बेहद सुबह माना जाता है कहते है इसे अर्पित करने से घर में धन की कमी नहीं होने पाती है।

कमल गट्टे का भोग 

मां लक्ष्मी को कमल गट्टा बहुत ही प्रिय हैं। ऐसी मान्यता है कि इसका प्रयोग पूजा और भोग लगाने में किया जाता है जिससे घर में  सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं। 

श्वेत रंग की मिठाई 

मां को सफ़ेद रंग की मिठाई का भोग लगाया जाता है इसमें पेंडे, बर्फी के भोग के रूप में चढ़ता है इससे घर में शांति, समृद्धि बनी रहती है।

तुलसी का भोग 

तुलसी एक प्रकार के औषधीय पेड़ है ये भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों को ही अतिप्रिय है। इसे भोग में आवश्यक रूप से इस्तेमाल करना ही चाहिए। 

भोग का महत्व 

मां को इन सभी के भोग लगाने से कई लाभ प्राप्त होते हैं अक्षय तृतीया पर मां के प्रिय भोग को अर्पित करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है जीवन में धन धन्य, सुख संमृद्धि की कमी नहीं आती है इस दिन को मां की कृपा पाने के लिए उत्तम अवसर के रूप में माना जाता है। इस दिन माता की भक्ति के साथ पूजा करने से आपके ऊपर पूरे साल माता की कृपा और घर पर माता के आशीर्वाद बना रहता है। 

ये भी पढ़े :

62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र

Ram Mandir Suraksha : अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा राममंदिर, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button